home page

कोंडागांव :पिता पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला करने वाला आराेपित पुत्र गिरफ्तार

 | 
कोंडागांव :पिता पर हत्या की नीयत से जानलेवा हमला करने वाला आराेपित पुत्र गिरफ्तार


कोंडागांव , 5 नवंबर (हि.स.)। जिले के थाना माकडी पुलिस द्वारा पिता पर हत्या के नीयत से जानलेवा हमला करने वाले आराेपित पुत्र संतुराम नेताम काे गिरफ्तार किया है। थाना माकडी पुलिस ने पीड़‍ित की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 43/2025 धारा 109.127 (1) भान्यासं. कायम कर विवेचना में लिया गया है। थाना माकडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर विवेचना दौरान आरोपित संतुराम नेताम पिता काशीराम नेताम निवासी ओटेण्डा प्लाटपारा को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। अपराध स्वीकार करने से आज बुुधवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़‍ित बैजनाथ नेताम पिता काशीराम नेताम (उम्र 24 वर्ष) निवासी ओटेण्डा प्लाटपारा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसके भाई संतुराम नेताम आये दिन माता-पिता, भाई-बहन को शराब पीकर तुम लोगों को जान से मार दूंगा कहकर टंगिया, डण्डा को लेकर हमेशा डराता धमकाता रहता था। आज इसके पिता काशीराम नेताम बैल चराकर घर आये और चाय पीने के बाद सोने के लिए कंबल पकड़कर रिश्तेदार भांजा गुड्डू मरकाम के घर जा रहा था। उसी समय गुड्डू मरकाम के घर के पास रोककर इसका बड़ा भाई संतुराम नेताम अपने पास हाथ में रखे लकड़ी से काशीराम नेताम को जान से मार दूंगा कहकर हत्या करने की नीयत से प्राण घातक हमला किया। जिससे आहत काशीराम के सिर पैर व हाथ में चॉट लगकर सिर से खून बह रहा है। जिसे देखकर पीड़‍ित का इलाज कराने के लिए गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माकड़ी लाये।

आहत की चोट को देखते हुए डॉक्टर द्वारा उचित इलाज हेतु जिला अस्पताल कोण्डागांव रिफर किया गया है। थाना माकडी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर पिता पर जानलेवा हमला करने वाले आराेपित संतुराम नेताम काे गिरफ्तार किया है। संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विकास बघेल, सउनि गिरीश कतलम् प्रआर निर्मल मण्डावी मोनाराम मण्डावी आरक्षक राजू पानीग्राही बेनेदिक्त खलखो, गंगाराम मरकाम का योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे