सिरसा: छीना-झपटी गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार
सिरसा, 19 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने छीना-झपटी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने दो अन्य वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। आरोपियों की निशानदेही पर छीनी गई सोने की बालियां भी बरामद की गई है। सिरसा के डीएसपी आदर्शदीप सिंह ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के फाजिल्का जिला निवासी जितेंद्र सिंह व बूटा सिंह के रूप में हुई है।
डीएसपी ने बताया कि रानी देवी ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि 15 जनवरी को वह अपनी सास के साथ खरीददारी करने के लिए बाजार आई थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने पीछे से उसके कानों की बालियां झपट लीं और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त दोनों आरोपी जितेंद्र सिंह व बूटा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर शहर सिरसा में हुई छीना-झपटी की दो अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है। डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपी नशा करने के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए अक्सर छीना-झपटी की वारदात को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और अन्य आपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता।
एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने गांव सिकंदरपुर क्षेत्र से एक व्यक्ति को साढ़े पांच किलोग्राम चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर की पहचान पंजाब के रामपुर निवासी सुखविंद्र सिंह के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ सिरसा सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma

