भारी मात्रा में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
| Dec 6, 2025, 13:31 IST
गुवाहाटी, 05 दिसंबर (हि.स.)। गुवाहाटी की दिसपुर पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर भारी मात्रा में हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि दिसपुर पुलिस थाना की एक टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर छह माइल इलाके में स्थित होटल सिल्वर स्टे पर छापा मारकर एक ड्रग्स तस्कर को उक्त हेरोइन के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित की पहचान हैलाकांदी के सादिक मोहम्मद लस्कर (41) के रूप में की गई है।
अभियान के दौरान पुलिस ने नौ साबुन के डिब्बे बरामद किए, जिसमें 103 ग्राम हेरोइन की तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने इस संबंध में एनडीपीएस धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

