home page

झालावाड़ से जयपुर में 18 लाख की मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार

 | 
झालावाड़ से जयपुर में 18 लाख की मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया तस्कर गिरफ्तार


जयपुर, 6 जुलाई (हि.स.)। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने सांगानेर थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 90 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीब 18 लाख रुपये आंकी है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित झालावाड़ से जयपुर में मादक पदार्थ की सप्लाई करने आया है। फिलहाल आरोपित तस्कर से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने सांगानेर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले कमलेश तंवर (21) निवासी अकलेरा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को तलाशी में उसके पास 90 ग्राम स्मैक मिली है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 18 लाख रुपए है।पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित अपने भाई रामविलास तंवर से इस स्मैक की सप्लाई लेकर सांगानेर सदर के वाटिका में पवन गुर्जर को स्मैक देने आया था। मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए वह झालावाड़ से स्मैक की सप्लाई लाकर जयपुर शहर में तस्करों को करता था। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश