बरपेटा में ड्रग्स समेत तस्कर गिरफ्तार
बरपेटा (असम), 23 जून (हि.स.)। बरपेटा में भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ एक ड्रग्स तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ड्रग्स तस्कर की पहचान राजिबुल अहमद के रूप में की गयी है। ड्रग्स तस्कर अहमद मूल रूप से जनिया के शालेकुरा गांव का निवासी बताया गया है।
बरपेटा पुलिस ने सोमवार को बताया है कि सदर थाने की पुलिस टीम ने खुफिया सूचना के आधार पर बरपेटा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के पास अभियान चलाते हुए ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर के पास से दो साबुनदानी में छिपाकर रखा गया भारी मात्रा में प्रतिबंधित ब्राउन शुगर जब्त किया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि एक ई-रिक्शा में ड्रग्स की आपूर्ति करते समय पुलिस ने अभियान चलाकर तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने ड्रग्स की तस्करी में इस्तेमाल ई-रिक्शा को भी जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपित से बरपेटा सदर थाने में पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

