ड्रग्स समेत एक तस्कर गिरफ्तार

 | 

नलबाड़ी (असम), 28 मार्च (हि.स.)। नलबाड़ी जिला शहर में स्थित गर्दन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के समीप पुलिस ने अभियान चलाकर एक ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान 9 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भरकर रख गए ड्रग्स समेत जिंटू अली नामक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपित नलबाड़ी जिले के जयमंगला गांव का रहने वाला बताया गया है। गिरफ्तार आरोपित ड्रग्स को अपने जूते के भीतर छुपा कर लाया था। पुलिस इस संबंध में एनडीपीएस की धारा के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी