home page

दो साल से फरार दस हजार के इनामी तस्कर को पकड़ा

 | 
दो साल से फरार दस हजार के इनामी तस्कर को पकड़ा


जोधपुर, 11 जून (हि.स.)। ऑपरेशन धरकरभर के तहत पुलिस थाना चामू टीम द्वारा दस हजार रुपए के एक वांछित इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। वह मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में दो साल से अधिक समय से फरार चल रहा था।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि जिले में इनामी एवं वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन धरकरभर के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिंह लखावत तथा वृताधिकारी वृत बालेसर रतनसिंह के निर्देशन में थाना बालेसर के दस हजार रुपए इनामी वांछित अभियुक्त लोड़ता अचलावता पुलिस थाना चामू निवासी मालाराम पुत्र लालूराम विश्नोई को थाना चामू की गठित टीम ने तकनिकी विश्लेषण से आरोपी के घर आने का इनपुट मिलने पर पकड़ा। वह पुलिस से बचने के लिए दो साल से ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था जिससे पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश