home page

कोरबा : दीपका में सनसनीखेज हत्याकांड, घर में अकेली 13 वर्षीय बच्ची की बेरहमी से हत्या

 | 

कोरबा, 16 जनवरी (हि. स.)। जिले के दीपका क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दीपका थाना अंतर्गत नागिन झोरखी इलाके में घर में अकेली रह रही 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची की अज्ञात हमलावर ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड से पूरे क्षेत्र में भय और शोक का माहौल है।

मृतका की पहचान रानू साहू (13 वर्ष), पिता रामकुमार साहू के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। आज शाम करीब 7 बजे जब परिजन वापस लौटे तो उन्होंने बच्ची को घर के अंदर खून से लथपथ अवस्था में पड़ा देखा। यह दृश्य देखकर परिजन बदहवास हो गए और उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसके बाद तत्काल दीपका पुलिस को सूचना दी गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अज्ञात आरोपित ने बच्ची के सिर पर किसी भारी वस्तु से जोरदार हमला किया था, जिससे सिर बुरी तरह कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और हत्या के कारणों व आरोपित की तलाश में हर एंगल से जांच की जा रही है। इस नृशंस हत्या से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय नागरिकों ने आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी और कठोर सजा की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी