home page

एसडीएम, तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने वाले दो खनन माफिया गिरफ्तार

 | 
एसडीएम, तहसीलदार पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने वाले दो खनन माफिया गिरफ्तार


मुरादाबाद, 02 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के थाना भोजपुर क्षेत्र की ठेला नदी से बीती 22 सितंबर की रात्रि में खनन माफियाओं ने एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास करने वाले दो खनन माफियाओं को बुधवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

बीती 22 सितंबर की रात्रि खनन अधिकारी को सूचना मिली कि थाना भोजपुर क्षेत्र की ठेला नदी से कुछ आरोपित अवैध खनन कर रहे हैं। इसके बाद एसडीएम , तहसीलदार, राजस्व विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचीं व खनन माफियाओं को घेर लिया था। खुद घिरता देख खनन माफियाओं ने टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था। लेखपाल ने खनन माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को पुलिस ने मामले में आरोपित खनन माफिया थाना भोजपुर क्षेत्र के मोहल्ला आगा धर्मपुर निवासी नईमुद्दीन और मोइनुद्दीन

को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल