सलेमपुर: कारोबारियों पर मंडरा रहा खतरा, एसटीएफ की मुस्तैदी से टली बड़ी वारदात
देवरिया, 06 दिसम्बर (हि.स.)। सलेमपुर क्षेत्र के चर्चित कारोबारी युवराज तिवारी (45), श्रीकृष्ण तिवारी और राजकमल तिवारी (43) निवासी पड़री तिवारी पर पिछले पंद्रह दिनों से बदमाशों की नजर बनी हुई थी। ईंट उद्योग, शराब व्यापार और रियल एस्टेट से जुड़े इन व्यापारियों की गतिविधियों पर निगरानी की जानकारी दो दिन पूर्व गोरखपुर एसटीएफ को मिली, जिसके बाद टीम अलर्ट हो गई।
शुक्रवार देर रात लगभग 2 बजे व्यापारी एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। महदहा चौराहे से दुमवालिया मार्ग पर अपराधियों ने घात लगाकर बड़ी वारदात की योजना बनाई थी। एसटीएफ को पहले से सूचना होने के कारण टीम पहले ही मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान वहां छिपे बदमाशों ने एसटीएफ पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में एसटीएफ ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें एक बदमाश हिमांशु उर्फ गोविंद यादव पुत्र रामचंद्र यादव के पैर में गोली लगी। घायल को कब्जे में लेकर अस्पताल भेज दिया गया। जबकि स्विफ्ट कार से मौजूद अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार अपराधियों में मजीत यादव, नितेश यादव, शक्ति यादव, सर्वेश उर्फ गोलू यादव, पंकज यादव, प्रदीप यादव और सूरज गौड़ शामिल हैं। सभी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश जारी है।
कार्रवाई में एसटीएफ गोरखपुर की विशेष टीम में निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक यशवंत सिंह, डीएसपी धर्मेश कुमार शाही सहित कई सदस्य सक्रिय रहे। मौके से दो पिस्टल, दो तमंचे, कारतूस और एक बुलेट बाइक बरामद हुई। एसटीएफ की तत्परता से कारोबारियों पर होने वाला बड़ा हमला टल गया। पुलिस फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक

