home page

शहीद सेना की पत्नी से उच्चको ने उड़ाया 50 हजार

 | 
शहीद सेना की पत्नी से उच्चको ने उड़ाया 50 हजार
शहीद सेना की पत्नी से उच्चको ने उड़ाया 50 हजार


पूर्वी चंपारण,04 अप्रैल(हि.स.)। जिले के नगर थाना क्षेत्र के ज्ञानबाबू चौक के समीप एक शहीद सेना की पत्नी से उच्चको ने 50 हजार नगद उड़ा लिया।घटना को लेकर पीड़िता शांति देवी पति स्व. सत्येद्र प्रसाद चांदमारी एकौना , वार्ड नं0 26 निवासी ने नगर थाना को दिये लिखित आवेदन में कहा है कि दोपहर को वह मीना बाजार सेंट्रल बैंक से 80 हजार रुपये की दो बंडल छोटा बैग में लेकर नीचे उतर कर चांदमारी जाने के लिये टेम्पो में बैठी। इस बीच चार युवक भी उक्त टेम्पो में बैठ गए।

ज्ञानबाबू चौक के पास पहुंचते ही एक बदमाश ने कहा कि अंटी आपके शरीर पर छोला का रस गिरा हुआ है। इतना में टेम्पो रुका और एक युवक पानी से महिला के शरीर पर गिरा छोला का ग्रेबी साफ करने लगा। बाद में शांति देवी घर पहुंची तो बैग से 50 हजार का गड्डी गायब था। शांति देवी के मुताबिक बदमाश बैग में ब्लेड मार कर 50 हजार के नोट का एक बंडल निकाल लिया।

उल्लेखनीय है,कि शांति देवी की शादी 1967 में स्व. सतेंद्र प्रसाद से हुई थी, जिनकी मौत 1971 के भारत-पाक युद्ध में हो गयी। बहरहाल पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/चंदा