home page

झुंझुनू में नगदी गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन

 | 
झुंझुनू में नगदी गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन
झुंझुनू में नगदी गहने लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन


झुंझुनू, 4 अप्रैल (हि.स.)। झुंझुनू जिले के बुहाना में एक दुल्हन शादी के दूसरे दिन दूल्हे को चकमा देकर ससुराल से फरार हो गई। वह घर में रखे जेवरात और नकदी भी अपने साथ ले गई। जब सुबह दूल्हा और उसके घर वाले सोकर उठे तो दुल्हन घर से गायब मिली। जानकारी सामने आते ही पूरे ससुराल में हड़कंप मच गया है और सभी ने दुल्हन की तलाशी शुरू कर दी। मामला बुहाना थाना क्षेत्र के नानावास गांव का है।

बुहाना थानाधिकारी किस्तूर वर्मा ने बताया कि गांव के कुलदीप (30) ने दुल्हन समेत दो अन्य के खिलाफ शादी के नाम धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी हरियाणा के कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटडा चौक सतनाली से जान पहचान थी। उसने मेरी शादी कराने की बात कहीं। इसके लिए वह मुझे पंजाब लेकर गया जहां कोमल निवासी रुकना मगला फिरोजपुर के साथ शादी की बात की। शादी फिक्स हुई और शादी के नाम पर 2.80 लाख रुपये भी ले लिए। साथ ही दुल्हन के लिए सोने,चांदी के जेवरात बनवाए थे जो कोमल को दिए थे।

रिपोर्ट में कुलदीप ने बताया कि 19 फरवरी को पंजाब के फिरोजपुर कोर्ट में कोमल (29) से कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 20 फरवरी को पंजाब से शादी के बाद घर लौटते समय देर रात हो गई थी। इसके कारण घर आकर सभी सदस्य सो गए। नींद खुली तो दुल्हन कोमल, सोने-चांदी के आभूषण और नकदी गायब थे। पास-पड़ोस में पता करने पर कोई जानकारी नहीं लगी। कई जगह तलाश की, फिर भी पता नही चला। इसके बाद 23 फरवरी को पुलिस थाने में रिपोर्ट दी थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। फिर एक अप्रैल को बुहाना कोर्ट से इस्तगासा के जरिए एफआईआर दर्ज करवाई है।

पीडित कुलदीप ने कोमल पुत्री सतपाल निवासी रूकना मगला फिरोजपुर, कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटडा चैक, सतनाली एवं नवदीप सिंह निवासी बलबीर बस्ती, फरीदकोट के खिलाफ विवाह के नाम पर दो लाख अस्सी हजार रुपये, सोने-चांदी के आभूषण धोखे से हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुल्हन व अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है। बुहाना थानाधिकारी किस्तूर वर्मा ने बताया रिपोर्ट कोर्ट से प्राप्त हुई थी। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित ट्रक ड्राइवर का काम करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश/संदीप