कानपुर से गिरफ्तार 50 हजार का ईनामी राम सागर
लखनऊ, 21 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 50 हजार के ईनामी बदमाश को कानपुर के जाजमऊ इलाके से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त गैंगस्टर एक्ट के मामले में जाजमऊ थाने से वांछित था।
पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही ने बुधवार देर शाम को बताया कि ईनामी बदमाशों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी दौरान सूचना मिली कि 50 हजार का ईनामी बदमाश जाजमऊ स्थित पुरानी चुंगी चौराहे के पास किसी से मिलने यहां आया है। इस सटीक सूचना पर एसटीएफ के निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह ने घेराबंदी कर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त की पहचान आजमगढ़ जिले हैंगापुर ग्राम निवासी राम सागर यादव के रूप में हुई है।
पूछताछ में उसने बताया कि वह 2010 से अवैध गांजा की तस्करी कर रहा है। 2010 में ही पहली बार 2.60 कुंतल गांजा के साथ आजमगढ़ से गिरफ्तार हुआ था, जिसमें वह जेल भी गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद फिर वह आजमगढ़ के रौनापुर थाना क्षेत्र में एक मामले में जेल गया था। इसके बाद जाजमऊ थाना से एक मामले में वह वांछित था। उसकी गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का ईनाम रखा गया था। एसटीएफ ने अग्रिम कार्रवाई के लिए अभियुक्त को कानपुर के जाजमऊ पुलिस के सुपुर्द किया हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

