जींद : हर्ष फायरिंग में गोली लगने से डीजे वाला घायल
जींद, 8 दिसंबर (हि.स.)। जिले के गांव खरैंटी विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने के दौरान गोली लगने से डीजे बजाने वाला युवक घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जुलाना खंड के गांव अकालगढ़ निवासी सोमबीर विवाह, शादियों में डीजे बजाने तथा लाइटिंग का कार्य करता है। रविवार रात वह गांव खरैंटी निवासी कुलबीर की शादी में डीजे बजाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान डीजे पर कुछ युवक नाच रहे थे। तभी युवकों ने अपने पास मौजूद असलहा से फायर कर दिया। इस हर्ष फायरिंग में गोली सोमबीर की हथेली में जा लगी। जिसमें सोमबीर लहुलोहान हो गया। आसपास मौजूद लोगों द्वारा सोमबीर को उपचार के लिए सीएचसी जुलाना लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर देख पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौरतलब है कि जिला में हर्ष फायिरंग न करने को लेकर पुलिस द्वारा साफ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बाकायदा शहर के बैंक्वट हाल, होटालों में हर्ष फायरिंग न करने को लेकर नोटिस भी चस्पा किए गए हैं। फिर भी लोग हर्ष फायरिंग करने से बाज नही आ रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

