शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म, आरोप‍ित गिरफ्तार

 | 
शादी का झांसा देकर दुष्‍कर्म, आरोप‍ित गिरफ्तार


रायपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। युवती से विवाह करने का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाला आरोप‍ित भगवान यादव को पुल‍िस ने आज शन‍िवार को गिरफ्तार कर ल‍िया है। आरोप‍ित भगवान यादव नंद विहार कॉलोनी राउ जिला इंदौर मध्य-प्रदेश निवासी है।

पुल‍िस से म‍िली जानकारी के अनुसार, भिलाई निवासी प्रार्थिया ने थाना आजाद चौक में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, माह अगस्त 2024 में उसकी मुलाकात भगवान यादव से टाटीबंध चौक रायपुर में हुई थी। जिसके बाद से दोनों के बीच सामान्य बातचीत होने लगी। बातचीत के दौरान भगवान यादव द्वारा प्रार्थिया को तुमसे शादी करुंगा तुम्हें पत्नी बनाकर रखूंगा कहने पर प्रार्थिया उसकी बातों पर विश्वास करके शादी करने को तैयार हो गयी।

16 सितम्‍बर 2024 से 19 अक्‍टूबर 2024 के मध्य भगवान यादव प्रार्थिया को रायपुर बुलाकर आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत रामसागर पारा स्थित एक होटल में ले जाकर उससे शादी करने एवं पत्नी बनाकर रखने का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया एवं बाद में शादी करने से मना कर दिया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोप‍ित के विरूद्ध अपराध क्र. 38/25 धारा 64(2)(एम), 69 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी आजाद चौक के नेतृत्व में थाना आजाद चौक पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुए प्रकरण में आरोप‍ित की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा आरोप‍ित की पतासाजी करते हुये उसके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्रवाई करते हुए प्रकरण में आरोपि‍त भगवान यादव को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कार्रवाई किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर