पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश साथी समेत गिरफ्तार

वाराणसी, 28 मार्च (हि.स.)। रामनगर पुलिस ने गुरुवार देर रात विश्व सुंदरी पुल के नीचे मुठभेड़ में एक इनामी समेत दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश पैर में गाेली लगने से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
सहायक पुलिस आयुक्त (कोतवाली) प्रज्ञा पाठक ने शुक्रवार काे बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत रामनगर पुलिस टीम उजाला बैरियर के पास देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी दो संदिग्ध युवक आते दिखाए दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों युवकों ने फायर कर दिया। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग में बदमाश अजय साहनी के पैर में गोली जा लगी। घायल हालत में उसे पकड़ लिया। वहीं उसके साथी त्रिभुवन को भी पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया।
एसीपी ने बताया कि त्रिभुवन पर भेलूपुर थाने में 25 हजार का इनाम घोषित था, जबकि घायल अजय साहनी एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ लंका थाने में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दोनों बदमाश शहर में चेन स्नैचिंग जैसी कई घटनाओं में भी शामिल रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी