प्रयागराज: बेटे ने पीट-पीटकर की मां की हत्या
प्रयागराज, 23 अप्रैल (हि.स.)। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के असरापुर गांव में मंगलवार की देर रात एक महिला की उसके बेटे ने पीट-पीटकर हत्या दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस टीम ने उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के असरापुर गांव निवासी लीलावती 55 वर्ष पत्नी चन्द्रपाल भारतीय की उसके बड़े बेटे अंजीस ने मंगलवार की देर रात डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। यह सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिवार की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम आरोपित बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

