प्रयागराज: झांसा देकर लूट करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

प्रयागराज,13 अप्रैल(हि.स.)। मेजा थाना एवं एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम नकली सोना दिखाकर रूपए लूटने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने गिरोह के कब्जे से 15 हजार रुपये व 17 सिक्केनुमा मोहर(नकली सोना) बरामद किया। जबकि गिरोह में शामिल एक आरोपित की लाश जारी है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त यमुना नगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मिर्जापुर जनपद के जिगना थाना क्षेत्र के कुसहा गांव निवासी शिवकुमार उर्फ साधु पुत्र राम जियावन बिन्द, इसका पड़ोसी मोनू उर्फ मनीष पुत्र तोलन सरोज, जिगना के ही बघेड़ा खुर्द निवासी जगदीश कुमार पुत्र संतलाल और इसका पड़ोसी सौरभ विश्वकर्मा पुत्र दुर्गा प्रसाद विश्वकर्मा है। जबकि गिरोह में शामिल एक सदस्य की तलाश जारी है।
उल्लेखनीय है कि सराय इनायत थाना क्षेत्र के अंदावा निवासी अनूप कुमार इसी माह ने मेजा थाने में सूचना दिया था कि अज्ञात लोगों ने नकली सोने का झांसा देकर मुझसे रुपये लूट लिये है । उसकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। मुखबिर की सूचना पर रविवार को उक्त आरोपितों को गिरफ्तार करके विधिक कार्रवाई की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल