प्रयागराज: महिला की हत्या मामले में फरार एक आरोपित गिरफ्तार

 | 
प्रयागराज: महिला की हत्या मामले में फरार एक आरोपित गिरफ्तार


प्रयागराज,05 अप्रैल (हि.स.)। धूमनगंज थाने की पुलिस टीम ने महिला की हत्या मामले में एक और आरोपित को उमरपुर नीवा गांव से शनिवार को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित धूमनगंज थाना क्षेत्र के उमरपुर नींवा गांव निवासी दीपक कुमार पुत्र स्वर्गीय भोंदू लाल है। पुलिस टीम उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय 9 मार्च 2025 को प्रीती भारतीय नाम की हत्या कर दी गई थी। हत्या का खुलासा करते हुए पुलिए ने दो दिन पूर्व एक आरोपित को गिरफ्तार जेल भेज दिया गया था। जांच के दौरान एक अन्य उक्त अभियुक्त नाम प्रकाश में आने पर उसकी तलाश तेज की गई और शनिवार को मुखबिर की सूचना पर उसे गिरफ्तार किया और जेल भेजने की कार्रवाई की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल