यमुनानगर: प्रदूषण बोर्ड रिश्वत केस डाटा एंट्री ऑपरेटर काबू
सहायक अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद हुई कार्रवाई
यमुनानगर, 21 जनवरी (हि.स.)।राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी), पंचकूला ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यमुनानगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े एक मामले में बुधवार को एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अस्पताल के लिए आवश्यक कंसेंट टू एस्टैब्लिश (सीटीई) प्रमाण पत्र जारी करने के बदले रिश्वत मांगने के आरोपों के आधार पर की गई।
एसीबी के अनुसार, 20 जनवरी 2026 को प्राप्त शिकायत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, यमुनानगर में तैनात सहायक अधिकारी दिव्या जोशी द्वारा सीटीई स्वीकृति के एवज में 60 हजार रुपये की अवैध मांग की गई। बाद में यह मांग 35 हजार रुपये पर तय हुई।
जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि तय राशि में से 5 हजार रुपये पहले ही अनुबंध पर कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर मनदीप कुमार के माध्यम से प्राप्त किए जा चुके थे।
इसके बाद 20 जनवरी 2026 को शेष 30 हजार रुपये की नकद राशि लेते समय एसीबी की टीम ने सहायक अधिकारी दिव्या जोशी को शिकायतकर्ता से रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर अनुबंधित डाटा एंट्री ऑपरेटर मनदीप कुमार को भी राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के उप-केंद्र, यमुनानगर से हिरासत में लिया गया। इस संबंध में थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पंचकूला में मामला दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

