सिरसा में पुलिस व ड्रग विभाग ने मारा छापा, मेडिकल स्टोर सील

 | 
सिरसा में पुलिस व ड्रग विभाग ने मारा छापा, मेडिकल स्टोर सील


सिरसा, 2 अप्रैल (हि.स.)। स्थानीय पुलिस व ड्रग विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर संचालक के घर से बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की हैं। टीम ने मेडिकल स्टोर को भी सील कर दिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी रामकुमार ने बुधवार को बताया कि ड्रग इंस्पेक्टर सुनील कुमार व हुडा पुलिस चौकी के इंचार्ज अशोक कुमार के नेतृत्व में महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई।

पुलिस को सूचना मिली कि मेडिकल स्टोर संचालक अपने घर पर नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर न्यू हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में स्थित वैदेही मेडिकोज स्टोर के पास बने घर की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जयंत कुमार निवासी सिरसा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि विभागीय कार्रवाई के बाद मेडिकल स्टोर को सील कर नशीली प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल ड्रग विभाग के हवाले कर दिए गए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar