home page

पुलिस ने नाकाबंदी में बाइक सवार तस्कर से डेढ किलो से अधिक अफीम का दूध बरामद

 | 
पुलिस ने नाकाबंदी में बाइक सवार तस्कर से डेढ किलो से अधिक अफीम का दूध बरामद
पुलिस ने नाकाबंदी में बाइक सवार तस्कर से डेढ किलो से अधिक अफीम का दूध बरामद


जयपुर/प्रतापगढ़, 3 अप्रैल (हि.स.)। प्रतापगढ़ जिले की हथुनिया थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार को नाथूखेड़ी फंटे पर नाकाबंदी में एक बाइक सवार तस्कर महेन्द्र सिंह चौधरी पुत्र डाडम चन्द चौधरी (35) निवासी बोरी थाना रठांजना जिला प्रतापगढ को गिरफ्तार कर आठ लाख रुपये कीमत का एक किलो छह सौ ग्राम अफीम का दूध जब्त किया है।

एसपी लक्ष्मण दास ने बताया कि हथुनिया थाना पुलिस नाथूखेड़ी फंटे पर नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान हवाई पट्टी की तरफ से आ रहा एक बाइक सवार पुलिस जाब्ते को देख वापस यू टर्न कर भागने लगा। संदेह होने पर पीछा कर टीम ने बाइक को रुकवा लिया। पुलिस को देख आरोपित महेंद्र सिंह चौधरी घबरा गया। तलाशी में बाइक के साइड में लगे बैग में रखी एक पॉलिथीन से पुलिस ने एक किलो छह सौ ग्राम अवैध अफीम बरामद की। इस पर अफीम व बाइक जब्त कर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप