home page

जींद : 408 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

 | 
जींद : 408 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार


जींद, 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे पुल गांव कालवा के निकट डिटेक्टिव स्टाफ ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 408 ग्राम चरस बरामद की है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी कमलदीप ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव कालवा-खरकगागर रोड पर जम्मू-कटरा नेशनल हाइवे पुल के नीचे एक युवक नशीले पदार्थ के साथ ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची और एक युवक को खड़े पाया। पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके से युवक को काबू कर लिया।

नियमानुसार युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चरस बरामद हुई। जिसका वजन करवाने पर 408 ग्राम हुआ। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक की पहचान गांव कालवा निवासी अमित के रूप में हुई। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने अमित के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। डिटेक्टिव स्टाफ प्रभारी कमलदीप ने बताया कि अमित के नशे के साथ ग्राहकों का इंतजार करने की सूचना मिली थी। आरोपित से नशे के नेटवर्क के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा