जींद में बिजली का पोल लगाने पर फायरिंग, दो गिरफ्तार
जींद, 11 दिसंबर (हि.स.)। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जवाहर नगर में बिजली का पोल लगाने के दौरान दो पक्षों द्वारा फायरिंग करने पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गुरूवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा ने बताया कि जवाहर नगर में बुधवार को सूबे सिंह और उसके पड़ोसी रामनिवास के बीच बिजली का पोल लगाने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसमें सूबे सिंह को चोट आई। जिसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस दौरान लाइसेंसी पिस्तौल से फायर भी किए गए। सूबे सिंह ने आरोप लगाया था कि रामनिवास और उसके साथी गाड़ी में आए तथा उस पर फायरिंग कर दी। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि सूबे पक्ष के लोगों ने उन पर फायरिंग की।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी और स्थिति का जायजा लिया था। पुलिस ने मौके से खोल भी बरामद किए हैं। मामले की जांच की और आसपास लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगाला तो सुरेंद्र एवं रामनिवास एक-दूसरे पर फायर कर रहे हैं। पुलिस ने डायल 112 के इंचार्ज तिलकराज की शिकायत पर सुरेंद्र, रामनिवास और सूबे सिंह के खिलाफ शस्त्र अधनियिम सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था। गुरूवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

