फर्जी कंपनी बनाकर ठगी करने और बंधक बनाने वाले रैकेट पर पुलिस ने की बड़ी कारवाई

-मास्टरमाइंड पर इनाम घोषित,तीन गिरफ्तार,17 पर प्राथमिकी-495 पीड़ितो का किया गया रेस्क्यू
पूर्वी चंपारण,31 मार्च(हि.स.)। फर्जी नेटवर्किग कंपनी बनाकर युवक युवतियो व नाबालिग बच्चो को नौकरी का झांसा देकर ठगी करने और उन्हे बंधक बनाये जाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कारवाई की है।पुलिस ने शनिवार से अब तक रक्सौल शहर के विभिन्न मुहल्लो में छापेमारी करते हुए 495 लोगो का रेस्क्यू किया है।जिसमे 79 नाबालिग शामिल है।इनमें बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश, झारखंड और नेपाल के युवक-युवतियां शामिल है। इसके साथ ही पुलिस ने फर्जी DBR व विन मेकर कंपनी के 02 लैपटॉप,01 कम्प्यूटर सेट,02 रजिस्टर, 01 कॉपी और तीन मोबाईल समेत इस फर्जी कंपनी के तीन गुर्गो को भी गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान निरंजन कुमार, पिता सतीश सिंह, ग्राम नूरदीचक, थाना बारसलीगंज जिला नवादा,बादल कुमार पिता दिनेश साह ग्राम मर्रा,थाना मुफ्फसिल,जिला-बेगुसराय व अभिमन्यु कुमार,पिता गया सिंह,ग्राम गोवर्धनपुर, जिला-रोहतास के रूप में हुई है।
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस बड़े रैकेट के खुलासे के बाद फर्जी कम्पनी के मालिक और मास्टरमाइंड एनामुल अंसारी और मकान मालिक के अलावा ग्रुप लीडर समेत 17 लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।साथ ही एनामुल हक की गिरफ्तारी के लिए 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है।इसके अलावा उसकी सम्पति भी जब्त की जाएगी।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि जांच के दौरान यह सामने आया है,कि इस गोरखधंधे के मुख्य आरोपी एनामुल हक सहित पांच लोगों पर रक्सौल थाने में 14 मई 23 को कांड संख्या 235/2 पोस्को एक्ट में प्राथमिकी दर्ज है।वह यौन शोषण करने और पैसे ठगी करने का आरोपी है। उस वक्त झारखण्ड की एक महिला ने अपने नाबालिग बच्ची के साथ मारपीट, नशीला दवा खिलाकर यौन शोषण करने और पैसे ठगी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से रक्सौल के सभ्यता नगर से पीड़ित लड़की का रेस्क्यू किया था।
एसपी के अनुसार पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है,कि गंभीर मामले का आरोपी पर आखिर कारवाई क्यूँ नही हुआ? और फिर वह इतने बड़े गोरखधंधे को अंजाम कैसे देता आ रहा था।लिहाजा पुलिस की जांच के बाद इस रैकेट में शामिल कई सफेदपोश लोगो का भी खुलासा होना लाजिमी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार