home page

ब्रांडेड कपड़े पहन वीआईपी बन करते थे जेबतराशी,पुलिस ने तीन को दबोचा

 | 
ब्रांडेड कपड़े पहन वीआईपी बन करते थे जेबतराशी,पुलिस ने तीन को दबोचा


जयपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने राजनीतिक रैलियों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेब काटने और चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से धारदार हथियार, कटर और चोरी का सामान जब्त किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने राजनीतिक रैलियों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जेब काटने और चोरी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश आरोपित रामखिलाड़ी उर्फ खल्या (33) गैंग का सरगना निवासी दौसा, राहुल शर्मा उर्फ विक्की (32) निवासी जोशीपाड़ा लालसोट एवं नितिन उर्फ विशाल (22) निवासी मैनपुरी, यूपी हाल शास्त्री नगर को गिरफ़्तार किया है।

थानाधिकारी श्याम सुन्दर ने बताया कि तीनों आरोपी भीड़ में ब्रांडेड जैकेट, सूट, कुर्ता-पायजामा पहनकर इस तरह शामिल होते थे, जैसे मानो कोई वीआईपी नेता हो। जो मौके का फायदा उठाकर जेब काटते और सामान पार करते थे। अगर कोई इन्हें रंगे हाथ पकड़ने की कोशिश करता तो साथी बदमाश धारदार चाकू और कटर दिखाकर पीड़ित को डराते और साथी को छुड़ाकर फरार हो जाते। पुलिस ने आरोपितों के पास से धारदार हथियार, कटर और चोरी का सामान जब्त किया है।

पहले भी दर्ज हैं कई मामले

पुलिस ने बताया कि गैंग का सरगना रामखिलाड़ी अपराध की दुनिया का पुराना खिलाड़ी है। उसके खिलाफ राज्य के कई थानों में जेबकटाने, चोरी और हथियारों से धमकाने के केस दर्ज हैं। पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है ताकि और भी वारदातों का खुलासा हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश