जींद : पुलिस ने मकान पर छापेमारी कर बरामद की नशीली गोलियां
जींद, 28 मार्च (हि.स.)। गढ़ी थाना पुलिस ने गांव हंसडैहर में एक मकान में छापेमारी कर बाथरूम में होल बना कर छुपाई गई 4650 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की हैं।
पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए गढ़ी थाना के जांच अधिकारी रायसिंह ने बताया कि गढ़ी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हंसडैहर निवासी अमनदीप उर्फ बिट्टू नशीली गोलियों का कारोबार करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने अमनदीप के घर पर छापा मारा तो वह अपने मकान में चारपाई पर बैठा मिला।
पुलिस ने जब मकान की गहनता से जांच की तो बाथरूम में होल बना कर नशीली प्रतिबंधित गोलियों को छुपा के रखा गया था। पुलिसकर्मियों ने जब नशीली गोलियों को जांच तो छह डिब्बे ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के मिले। जिसमें 1200 प्रतिबंधित नशीली गोलियां पाई गई। दूसरे डिब्बे में अल्प्राजोलम की 3450 नशीली प्रतिबंधित गोलियां पाई गई।
छानबीन में सामने आया कि अमनदीप अपने घर में छुपाई गई गोलियों को बेचता था। जिस पर पुलिस नजर बनाए हुए थी। गढ़ी थाना पुलिस ने अमनदीप के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा