सिरसा में हरियाणा कृषि विवि का फर्जी एमडी गिरफ्तार
सिरसा, 6 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार का एमडी बताकर जिला के गांव मोचीवाली में एक व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी करने वाले व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के कब्जे से हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का कार्ड तथा समाचार पत्र के चीफ ऑडिटर का कार्ड भी बरामद किया गया है।
डिंग थान प्रभारी भीम सिंह ने रविवार को बताया कि आरोपी ने गांव मोचीवाली में किसान विकास सदन खोलने के न पर 20 हजार रुपये की धोखाधड़ी की थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान विजय कुमार निवासी अभोली के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बीती 3 अप्रैल 2025 को मोचीवाली निवासी रवि कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी गांव मोचीवाला में जाखड़ बीज भंडार के नाम से दुकान है।
करीब 4 महीने पहले उसके पास एक युवक आया और खुद को हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी हिसार में एमडी के पद पर नियुक्त होने की बात कह कर हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी का कार्ड दिखाया और कहने लगा कि हम गांव-गांव में जाकर किसान विकास सदन खोल रहे हैं, यदि आपको भी खुलवाना है तो 20 हजार रुपये लगेंगे।
बीज भंडार मालिक ने बाद में पूछताछ की तो उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इसकी शिकायत उसने डिंग थाना में दी।
पुलिस ने जांच के दौरान सुराग जुटाते हुए विजय कुमार निवासी अभोली को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने किया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त फर्जी नंबर की मोटरसाइकिल, हरियाणा कृषि यूनिवर्सिटी का कार्ड, समाचार पत्र के चीफ ऑडिटर का कार्ड भी बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar