देवरिया : जूआ खेलते पुलिस ने आठ को किया गिरफ्तार

 | 
देवरिया : जूआ खेलते पुलिस ने आठ को किया  गिरफ्तार


देवरिया, 5 अप्रैल (हि.स.)। मईल पुलिस के के द्वारा बगीचे में सार्वजनिक स्थान पर जूआ खेलते हुए आठ लोगो को गिरफ्तार किया ।

पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने बताया कि

मईल पुलिस को मुखबिर की सूचना पर ग्राम नरसिंहडाड़ पप्पू सिंह पुत्र जनार्धन सिंह के बगीचे में सार्वजनिक स्थान पर जूआ खेलते हुए सौरभ गुप्ता पुत्र कमलेश गुप्ता निवासी पनिका बाजार थाना मईल जनपद देवरिया, मनोज जायसवाल पुत्र राधेश्याम जायसवाल निवासी पनिका बाजार थाना मईल जनपद देवरिया, मुकेश राजभर पुत्र स्व0 निर्गुण राजभर निवासी नरसिंहडाड़ थाना मईल जनपद देवरिया, रामसुधार साहनी पुत्र श्रीकिशुन साहनी निवासी मईल थाना मईल जनपद देवरिया, दिनेश्वर उर्फ टुनटुन राजभर पुत्र राममूरत राजभर निवासी नरसिंहडाड़ थाना मईल जनपद देवरिया, पंचम कुमार गुप्ता पुत्र रामदयाल गुप्ता निवासी नरसिंहडाड़ थाना मईल जनपद देवरिया, श्री नजर पुत्र मुंशी यादव निवासी नरसिंहडाड़ थाना मईल जनपद देवरिया व मुरारी यादव पुत्र शिवजी नारायण निवासी नरसिंहडाड़ थाना मईल जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर उनके पास से 3492 रुपए व 52 ताश के पत्ते बरामद करते हुए जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक