home page

पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

 | 
पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार


जालौन, 23 जून (हि.स.)। जिले की एट थाना पुलिस ने साेमवार काे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश काे गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान झांसी के ओरछा गेट भीतर कसाई मंडी का रहने वाला भोला कुरैशी उर्फ साहिल है। एक सूचना पर पुलिस ने कस्बे से आरोपित को पकड़ा। उस पर पच्चीसहजाररुपयेका इनाम भी घाेषित है। उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और 330 रुपये नगद बरामद हुए। एट थाना में दर्ज एक मुकदमें में वह वांछित था। पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक एट लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा