डुमरांव में अवैध पटाखा निर्माण के दौरान विस्फोट, एक गंभीर रूप से झुलसा
बक्सर, 21 जनवरी (हि.स.)। डुमरांव नगर के वार्ड-24 स्थित ब्रह्म बाबा की गली में बुधवार की शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान में अवैध रूप से पटाखा निर्माण के दौरान जोरदार विस्फोट हो गया। हादसे में 40 वर्षीय मुख्तार रंगरेजा गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक बताते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाया गया। घटना शाम करीब पौने चार बजे की बताई जा रही है। विस्फोट की तेज आवाज से आसपास के लोग दहशत में आ गए और मोहल्ले में काफी देर तक भय का माहौल बना रहा।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कराई। विस्फोट के कारणों की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। फिलहाल मकान को सील कर दिया गया है। घायल के पटना चले जाने के कारण पुलिस को बयान दर्ज करने में परेशानी हो रही है।
स्थानीय लोगों के अनुसार मुख्तार रंगरेजा पिछले करीब 40 वर्षों से घर में ही पटाखा निर्माण और बिक्री का काम कर रहा था। घनी आबादी वाले क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से विस्फोटक सामग्री का निर्माण प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने मामले की गहन जांच का भरोसा दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

