home page

पेपर लीक मामलाः मुख्य आरोपित यूनिक भाम्बू के खिलाफ गिरफ्तारी वारन्ट जारी

 | 
पेपर लीक मामलाः मुख्य आरोपित यूनिक भाम्बू के खिलाफ गिरफ्तारी वारन्ट जारी


जयपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। एसओजी ने कार्रवाई करते हुए पेपर लीक करने का मुख्य आरोपित यूनिक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी (36) निवासी चूरू खिलाफ न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी करवाया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसओजी और एटीएस वी के सिंह ने बताया कि पेपर लीक करने का मुख्य आरोपित यूनिक भाम्बू उर्फ पंकज चौधरी (36) निवासी चूरू के खिलाफ एसओजी जयपुर के प्रकरण संख्या 10/2024 (उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा-2021) में एक लाख रुपये का ईनामी है। जो बाल भारती स्कूल हसनपुरा जयपुर से पेपर लीक करने का मुख्य आरोपित है। जो गिरफ्तारी के भय से विदेश भाग गया। इसके खिलाफ धारा 82/83 सीआरपीसी की कार्रवाई के लिए न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट एसओजी द्वारा जारी कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर