पानी भरें टब में मासूम की मौत ,पत्नी ने लगाया पति पर मारने का आरोप

 | 
पानी भरें टब में मासूम की मौत ,पत्नी ने लगाया पति पर मारने का आरोप


बिजनौर,26 मार्च (हि.स.)। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ दो साल की मासूम बच्ची की पानी से भरे टब में डूबने से मौत हो गई। इस हादसे से परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतका की माँ ने अपने पति पर बच्ची की हत्या का गंभीर आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इनायतपुर गांव निवासी तनवीर का अपनी पत्नी रुमा से कुछ समय पहले विवाद के चलते तलाक हो गया था। तलाक के बाद रुमा अपने मायके बड़ा इटावा गांव में रहने लगी थी, जबकि उनकी दो बेटियाँ दो साल की अनाबिया और एक साल की अनाया पिता तनवीर के साथ इनायतपुर में रह रही थीं। कुछ वक्त पहले बड़ी बेटी अनाबिया को रेहड़ के मोहल्ला भोजपुर में अपनी भांजी की ननद को गोद दे दिया था।

मंगलवार सुबह को जब अनाबिया घर के आंगन में खेल रही थी। खेलते खेलते अनाबिया आंगन में रखें पानी के टब के पास जा पहुंची। और पानी से भरे टब में गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही रुमा भोजपुर पहुंची और अपनी मृतक बेटी अनाबिया को लेकर इनायतपुर पहुंची। इसके बाद उसने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बढ़ापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

रुमा का आरोप है कि यह हादसा नहीं, बल्कि साजिश के तहत उसकी बेटी की हत्या की गई है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे बच्चों के आसपास पानी से भरे टब या बर्तनों को खुला छोड़ना खतरनाक हो सकता है। अनाबिया की मौत से उसकी माँ रुमा और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वही गांव में मातम का माहौल है।

थाना प्रभारी बढ़ापुर सुशील कुमार सैनी ने बताया,हमें सूचना मिली थी कि एक बच्ची की पानी में डूबने से मौत हो गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, लेकिन अभी तक परिवार की ओर से कोई लिखित रिपोर्ट नहीं दी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल ने लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र