home page

लग्जरी कारों का मालिक बनने का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार

 | 
लग्जरी कारों का मालिक बनने का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाला गिरफ्तार


जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)।

विधायकपुरी थाना पुलिस ने लग्जरी कारों का मालिक बनने का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले एक साल से फरार चल रहे पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश एक साल से दाड़ी बढ़ाकर उदयपुर में रह रहा था। पुलिस को आरोपित के बारे में जानकारी मिलने पर उदयपुर से पकड कर जयपुर लाई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि विधायकपुरी थाना पुलिस ने लग्जरी कारों का मालिक बनने का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले बदमाश भानूप्रताप सिंह चारण निवासी निवासी पादुकलां जिला नागौर हाल झोटवाडा जयपुर गिरफ्तार किया है। आरोपित परिचितों को लग्जरी कारों का मालिक बनने का सपना दिखाकर लोगों को लूटता था और गाड़ी को सरकारी दफ्तरों और खुद की ट्रेवर एजेंसी में लगाने का झांसा देता था। आरोपित के कब्जे पुलिस ने लाइसेंस रिवॉल्वर, पासपोर्ट और महंगे फोन बरामद किए हैं। इस संबंध में विधायकपुरी थाने में साल 2023 में धोखाधड़ी की तीन एफआईआर दर्ज हुई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद आरोपित फरार हो गया था। इस पर डीसीपी साउथ की ओर से बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनामी जारी किया गया था। बदमाश भानूप्रताप सिंह चारण के खिलाफ पीड़ितों ने शिकायत दी थी कि ट्रेवल कंपनी जोवियल क्लब लोगों को घूमने के पैकेज उपलब्ध करवाती है। विभिन्न सरकारी विभागों में कमिशन पर गाड़ियां लगाने का झांसा देकर मुख्य आरोपित भानू प्रताप सिंह चारण उर्फ भानू और उसके साथियों रामावतार सैन व नितिन पाटनी ने पीड़ित के नाम से फाइनेंस पर लग्जरी गाड़ियां निकलवा ली। आरोपित द्वारा उनको 25-25 हजार रुपए प्रतिमाह और 1-1 लाख रुपए डाउन पेमेंट सहित लोन की किस्ते जमा करवाने का झांसा दिया। पीड़ितों के नाम से फाइनेंस पर गाडियां निकलवाने के बाद उन गाड़ियों को विभिन्न सरकारी दफ्तरों, ट्रेवल आदि के टेंडर में लगाने के नाम पर उसी दिन वापस ले ली। आरोपित ने सोची समझी साजिश के तहत गाड़ियों की शुरुआती 4-5 किस्तें तो सम्बन्धित बैंक में जमा करवाई। फिर किश्तें जमा करवाना बंद कर दिया। जब बैंक ने कार से मूल मालिक को लोन किस्तें जमा करवाने के लिए कहा तो पीड़ितों ने आरोपी से सम्पर्क किया। आरोपी ने किस्तें जमा करवाने की बजाय उनके नाम से ली गई कारें गायब करा दी। इस पर पीड़ितों ने विधायकपुरी थाने में मामला दर्ज करवाया।

समरससमरससमरस

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश सैनी / संदीप माथुर