home page

यूपी एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया

 | 
यूपी एसटीएफ ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया


लखनऊ, 09 अप्रैल (हि.स.)। यूपी एसटीएफ की टीम ने बुधवार को एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर विकासनगर इलाके में ज्वैलर्स के मुनीम से छह लाख 80 हजार रुपये की लूट की थी। इस मामले में चार अभियुक्त पहले ​गिरफ्तार किये जा चुके हैं।

एसटीएफ के मुताबिक, मुठभेड़ में घायल युवक की पहचान वैभव के रूप में हुई है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम है। उसके पैर में गोली लगी है। घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इससे पहले उन्नाव के औरास निवासी प्रेम बहादुर सिंह, सोनेंद्र सिंह हरदोई निवासी गौरव मिश्रा समेत चार लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं। प्रेम ने अपने चचेरे भाई सोनेंद्र के साथ मिलकर विकास नगर में रहने वाले मुनीम के यहां लूट की योजना बनायी थी। इसमें उसने अपने अन्य साथियों को जोड़ा था।

डीएसपी एसटीएफ दीपक सिंह ने बताया कि 28 मार्च काे हुई लूट की घटना में शामिल एक लाख रुपये के इनामी बदमाश काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक