मुठभेड़ में गोली लगने से एक गोकश और सिपाही घायल,दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

 | 
मुठभेड़ में गोली लगने से एक गोकश और सिपाही घायल,दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार


मुठभेड़ में गोली लगने से एक गोकश और सिपाही घायल,दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार


शाहजहांपुर, 05 सितम्बर (हि.स.) । पुलिस और गोकशों के बीच हुई मुठभेड़ में गोली लगने से एक सिपाही और एक गोकश घायल गए।पुलिस ने गोकशी में शामिल दो महिलाओं और घायल गोकश सहित पांच गोकशों को गिरफ्तार किया है। घायल गोकश और सिपाही का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि थाना सदर बाजार पुलिस ने बुधवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गोकशी की सूचना पर मोहल्ला अण्टा में तौहिद उर्फ मुन्ना के घर पर छापेमारी की। पुलिस ने घर के अंदर से गौवंशीय पशु के कटे हए अवशेष बरामद करते हुए मौके से मोहल्ला बारादरी निवासी मोअज्जम तथा अंटा निवासी नदीम की पत्नी शाहीन तथा शकील की पत्नी रूबी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तौहीद, नदीम, मुजीब, शकील,तौसीफ तथा गुड्डू कुरैशी पुलिस को चकमा देकर फरार गए।

संजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम फरार गोकशों की तलाश में लगी हुई थी। गुरुवार तड़के शहबाजनगर गांव के पास जंगल मे गोकशों के छिपे होने की सूचना पर टीम ने गोकशों की घेराबंदी शुरू की।खुद को घिरता देख

तौहीद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली पुलिस वाहन में जबकि दूसरी गोली आरक्षी परिक्षित सैनी के हाथ को छूते हुए निकल गई। पुलिस ने भी गोली का जबाव गोली से दिया और पुलिस की ओर से हुई जबावी कार्यवाही में पैर में गोली लगने से तौहीद घायल होकर वहीं गिर गया। पुलिस ने घायल तौहीद और उसके साथी मुजीब को गिरफ्तार कर लिया।उन्होंने बताया कि घायल गोकश तौहीद और आरक्षी परिक्षित सैनी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शकील उर्फ लालू,नदीम ,तौसीफ और गुड्डु कुरैशी अभी भी फरार है। उन्हें पुलिस टीम जल्द गिरफ्तार कर लेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अमित कुमार शर्मा