शादी समारोह फायरिंग मामले में एक आरोपित गिरफ्तार
जोधपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। बालेसर पुलिस ने एक शादी समारोह में अवैध हथियार से फायरिंग करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। घटना बालेसर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि आरोपित को योजनाबद्ध तरीके से पीछा कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपित शिवनाथ सिंह की ढाणी रातडिय़ा, जिला जैसलमेर निवासी जगमाल सिंह पुत्र भंवर सिंह है। बालेसर थाना प्रभारी सीआई मूल सिंह भाटी ने बताया कि थाना बालेसर के हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह के व्हाट्सएप स्टेटस पर एक वीडियो था। इस वीडियो में भवानी सिंह, तुराला नाडा आमला, पुलिस थाना फलोदी निवासी सवाई सिंह पुत्र लाल सिंह सहित 3-4 अन्य लोग अवैध हथियारों से हवाई फायर करते हुए दिख रहे थे। इस वीडियो के आधार पर, बालेसर पुलिस थाना में हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह, सवाई सिंह और अन्य 3-4 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इन पर बिना वैध लाइसेंस और अनुमति के अवैध देशी कट्टा और मजल लोडिंग बंदूक रखने और उनसे फायर करने का आरोप है। मामला दर्ज होने के बाद, बालेसर थाना प्रभारी सीआई मूल सिंह भाटी के नेतृत्व में हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह और अन्य आरोपितों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गईं। पुलिस अब भी हिस्ट्रीशीटर भवानी सिंह की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

