तार चुराने के आरोप में एक आरोपित गिरफ्तार
| Dec 4, 2025, 20:08 IST
गुवाहाटी, 04 दिसंबर (हि.स)। गुवाहाटी की गीतानगर पुलिस की एक टीम ने बिजली का तार चुराने के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि.गीतानगर पुलिस स्टेशन की एक टीम ने चोरी का एक केस तेज़ी से सुलझाया।
गुवाहाटी के लखिमी पथ के जोनाली में एक कंस्ट्रक्शन साइट से बिजली के तारों के 5 बंडल चोरी हो गए थे।
पुलिस ने भास्कर नगर के आरोपित निज़ाम अली (20) को पकड़ने के साथ चोरी का सामान बरामद कर ज़ब्त कर लिया। घटना के संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी

