जगदलपुर में ग्यारह किलो अवैध गांजा के साथ एक आराेपित गिरफ्तार

 | 
जगदलपुर में ग्यारह किलो अवैध गांजा के साथ एक आराेपित गिरफ्तार


जगदलपुर, 27 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय के नया बस स्टैंड से पुलिस ने 11 किलो अवैध गांजा के साथ एक आराेपित तीस वर्षीय लुकू ध्रुवा निवासी कोरापुट (ओड़िसा) काे गिरफ्तार किया है।

बोधघाट पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नया बस स्टैंड के पीछे, जहां बसें खड़ी रहती है, एक युवक एक झोले में अवैध गांजा लेकर खड़ा हुआ है। मुखबिर ने बताया कि युवक के झोले से गांजे की जैसी महक आ रही है। सूचना पर पुलिस की एक टीम बस स्टैंड पहुंचकर एक युवक के पास रखे झोले की तलाशी ली, इस तलाशी में पुलिस को झोले से 11 किलो से ज्यादा गांजा मिला। पूछताछ में आराेपित लुकू ध्रुवा निवासी कोरापुट (ओडिशा ) ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह यह गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा था।

बाेधघाट पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) ii (बी) के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही उपरांत आज गुरूवार काेगिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल दाखिल कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे