home page

डेलवा स्टेशन के निकट पेड़ से लटका मिला युवक का शव

 | 
डेलवा स्टेशन के निकट पेड़ से लटका मिला युवक का शव


नवादा,26 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के डेलवा रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित एक पेड़ में शनिवार को गमछी से लटका हुआ एक युवक का शव मिला है।

शव देखने के बाद आस-पास के गांव के लोग इकट्ठा हुए और सभी लोग शव को पहचान करने लगे। लेकिन युवक की पहचान नहीं हो सकी है।डेलवा स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचकर छानबीन किया है और इसकी सूचना रजौली पुलिस को दी है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम डेलवा के लिए रवाना हुई है।आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि युवक इधर का रहने वाला नहीं है ।और नाहीं रेलवे का निर्माण कार्य में लगे कोई मजदूर ही है। शव को लाकर कोई उसे मार कर टांग दिया है या फिर खुद से आत्महत्या किया है ।यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है ।पुलिस की जांच में ही यह स्पष्ट हो पाएगा।फिलहाल समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही थी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन