जींद : भाखड़ा नहर में डूबे वीएलडीए की मौत पर पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला
जींद, 28 मार्च (हि.स.)। गढ़ी थाना पुलिस ने गांव उझाना के निकट गुरूवार को भाखड़ा ब्रांच नहर में डूबे के वीएलडीए की मौत के मामले में साथी वीएलडीए समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
गांव मिलकपुर जिला हिसार निवासी सचिन (25) गांव उझाना पशु अस्पताल में वीएलडीए के पद पर ड्यूटीरत था। गुरूवार को सचिन अपने साथी वीएलडीए विकास व दो अन्य के साथ गांव के निकट से गुजर रही भाखड़ा ब्रांच नहर में नहाने गए थे। जहां पर सचिन संदिग्ध हालत में भाखड़ा नहर में डूब गया। बाद में सूचना पाकर ग्रामीण तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई और सर्च अभियान चला कर सचिन को ढूंढ निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था।
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि जाय उसकी बाइक, मोबाइल फोन, कपड़े लेकर फरार हो गए थे। मृतक वीएलडीए सचिन के पिता सुनील दत्त ने आरोप लगाया कि उसे उसके बेटे की मौत पर संदेह है। आरोपितों ने सोची-समझी रणनीति के तहत उसके बेटे की हत्या की है। गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक के पिता सुनील दत्त की शिकायत पर सहयोगी वीएलडीए विकास, अमन तथा अनिल के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शुक्रवार को जानकारी देते हुए गढ़ी थाना प्रभारी विक्रम ने बताया कि मृतक के पिता ने आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। फिलहाल मृतक के सहयोगी समेत तीन लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा