home page

महिला से शादी करने के लिए बच्चे का किया अपहरण, मुरादाबाद से आराेपित गिरफ्तार

 | 
महिला से शादी करने के लिए बच्चे का किया अपहरण, मुरादाबाद से आराेपित गिरफ्तार


नई दिल्ली, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके में मंगलवार को हुई ढ़ाई साल के बच्चे के अपहरण की वारदात को पुलिस ने तेजी से सुलझाते हुए आरोपित को मुरादाबाद (उप्र) से गिरफ्तार किया है। आरोपित एक घुमंतू (वागाबॉन्ड) है, जो पिछले एक साल से बच्चे की मां पर शादी का दबाव बना रहा था। शादी से मना करने पर आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मासूम को सकुशल बरामद कर उसकी मां को सौंप दिया है।

उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने शनिवार को बताया कि दो दिसंबर को कश्मीरी गेट थाने में एक पीसीआर कॉल मिली, जिसमें एक महिला ने अपने ढ़ाई वर्षीय बेटे के अपहरण की सूचना दी। शिकायतकर्ता महिला खजूरी खास की रहने वाली है और हर मंगलवार यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के पास फुटपाथ पर खाने-पीने की चीजे बेचती है। पूछताछ में महिला ने बताया कि इलाके का एक घुमंतू युवक वसीम पिछले एक साल से उससे शादी करने का दबाव डाल रहा था। घटना वाले दिन महिला और वसीम के बीच बहस हुई। इसी दौरान उसने मौके का फायदा उठाकर पार्क में खेल रहे उसके छोटे बच्चे को उठा लिया और फरार हो गया। महिला के बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस टीम की तेज़ी तकनीक नहीं चली, तो ज़मीनी तरीके अपनाए गए, क्योंकि आरोपित के पास कोई मोबाइल फोन नहीं था। अतः टेक्निकल सर्विलांस संभव नहीं था। इसके बाद पुलिस ने ह्यूमन इंटेलिजेंस पर काम किया। जांच में पता चला कि आरोपित की बहन मुरादाबाद के कांठ क्षेत्र के गढ़ी सलेमपुर में रहती है। पुलिस ने तुरंत एक टीम भेजी। पुलिस टीम तीन दिसंबर की रात मुरादाबाद पहुंची और वहां आरोपित की बहन के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वसीम से बच्चे काे बरामद किया गया। बच्चा सुरक्षित था और तुरंत पुलिस टीम द्वारा देखभाल की गई। बाद में उसे उसकी मां को सौंप दिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में आरोपित वसीम (36) ने खुलासा किया कि वह मूल रूप से उमरी गांव जिला मुरादाबाद का रहने वाला है। वह कश्मीरी गेट के यमुना बाज़ार इलाके में फुटपाथ पर रहता है और दिहाड़ी मजदूरी करता है। आरोपित ने बताया कि पिछले एक साल से महिला को शादी के लिए वह बोल रहा था। महिला के इनकार करने पर उसपर दबाव बनाने के लिए उसने बच्चे का अपहरण किया। आरोपित बच्चे को लेकर वह पहले आनंद विहार गया और फिर बस से मुरादाबाद पहुंचा। जांच में पता चला है कि वसीम पहले भी कोतवाली और कश्मीरी गेट थाने में चोरी और स्नैचिंग के दो मामलों में पकड़ा जा चुका है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी