home page

नोएडा विकास प्राधिकरण ने 22 भू-माफियाओं के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, अतिक्रमण करने का आरोप

 | 
नोएडा विकास प्राधिकरण ने 22 भू-माफियाओं के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, अतिक्रमण करने का आरोप


नोएडा, 19 जनवरी (हि.स.)। नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार वर्मा ने बीती रात 22 भूमाफियाओं के खिलाफ थाना सेक्टर 39 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि ये भूमाफिया ग्राम भंगेल बेगमपुर के खसरा संख्या 247,260, 251 की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे हैं।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को नोएडा विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार वर्मा ने जावेद मलिक, विनीत श्रीवास्तव, कुमारी रिया गांधी, राजपाल सिंह, विनोद कुमार, विकास चौधरी, सिद्धार्थ कुमार, विनोद कुमार, शराफातुल्लाह, अनिल कुमार, निखिल कुमार, योगेंद्र सिंह, राहुल मित्तल, विकास, सोनू प्रसाद, संजीव कुमार, दुष्यंत कुमार, विकास गोयल, कर्मवीर सिंह, नितिन कसाना, विक्रम गोयल, उमर और रहमान खान को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अवर अभियंता सुरेंद्र कुमार वर्मा का आरोप है कि ये भूमाफिया सेक्टर 104 से सटे ग्राम भंगेल बेगमपुर के खसरा संख्या 247,250 और 251 की जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उनके अनुसार यह जमीन नोएडा विकास प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि है। पीड़ित के अनुसार भूमिया बार-बार मना करने के बावजूद भी अपना निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि उक्त अवैध एवं अनाधिकृत निर्माण से नोएडा के समुचित नियोजन और अवस्थापना सुविधाओं के विकास एवं जन सम्मान के हितों पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी