home page

कविनगर में नव दम्पत्ति ने पंखे से लटककर की खुदकुशी,फैली सनसनी

 | 
कविनगर में नव दम्पत्ति ने पंखे से लटककर की खुदकुशी,फैली सनसनी


-किराए के मकान में रह रहे थे दम्पत्ति

गाजियाबाद, 11 मार्च (हि.स.)।

कविनगर थाना क्षेत्र के महेंद्र एंक्लेव में मंगलवार को एक नव दम्पति ने छत के पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

एसीपी स्वतन्त्र कुमार सिंह ने बताया कि महेंद्रा एन्क्लेव में रहने वाले सोहनवीर सिंह के मकान में करीब आधा दर्जन किरायेदार रहते हैं। उन्होंने मकान के एक हिस्से में पांच कमरे बनाकर किराये पर उठा रखे हैं। करीब एक महीने पहले इसी मकान में किराये पर फरूखाबाद निवासी पीयूष और उसकी पत्नी निशां आए थे। पीयूष एक निजी कंपनी में जॉब करता था। आज सुबह जब पीयूष के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो दोपहर के समय पड़ोस के कमरे में रहने वाले परिवार के बच्चों ने शक होने पर कमरे की खिड़की से झांककर देखा तो दोनों के शव छत में लगे पंखे को टांगने वाले हुक से लटके थे। उन्होंने तुरंत ही मकान मालिक को सूचना दी। मकानमालिक सोहनवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों शवों को नीचे उतारा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें जो कुछ जानकारी लिखी है वो इशारा कर रही है कि पारिवारिक कलह के चलते ही पति-पत्नी ने सुसाइड किया है। पुलिस अफसरों का कहना है कि बाकी की स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। मामले की गम्भीरता से जाँच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली