मादक पदार्थ चिट्टा के साथ राहगीर गिरफ्तार

 | 
मादक पदार्थ चिट्टा के साथ राहगीर गिरफ्तार


शिमला, 3 अप्रैल (हि.स.)। शिमला पुलिस ने गश्त के दौरान थाना सदर क्षेत्र में एक राहगीर से 6.850 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडी एंड पीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

घटना बुधवार देर रात स्नो व्यू के पास मैकेनिक शॉप के समीप की है। पुलिस टीम जब गश्त पर थी तभी एक युवक ताराहॉल से लक्कड़ बाजार की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस को देखते ही युवक घबरा गया और स्नो व्यू पार्किंग की ओर बढ़ने लगा। इस दौरान उसने अपनी पैंट की बाईं जेब से कुछ फेंक दिया और पार्किंग में खुद को छिपाने की कोशिश करने लगा। पुलिस को उसकी हरकतें संदिग्ध लगीं और तुरंत उसे हिरासत में ले लिया गया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम शुभम धनी पुत्र राम धनी निवासी गांव दावी, डाकघर हिमरी तहसील कोटखाई जिला शिमला बताया। जब पुलिस ने मौके पर फेंकी गई वस्तु की जांच की तो उसमें 6.850 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के पास नशे की यह खेप कहां से आई और वह इसे कहां सप्लाई करने जा रहा था। शिमला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है और पिछले कुछ समय से चिट्टे की तस्करी में संलिप्त कई गिरोहों का पर्दाफाश कर इनके सरगनाओं को गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा