home page

सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों पर 2.60 लाख रुपये हड़पने का आरोप

 | 
सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों पर 2.60 लाख रुपये हड़पने का आरोप


मुरादाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव रतुपुरा निवासी युवक ने सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में सऊदी अरब में नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों पर 2.60 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि आरोपितों ने उसे फर्जी पासपोर्ट, वीजा और नियुक्ति पत्र थमा दिए थे। रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने उसे को जान से मारने की धमकी दी। मामले में एसएसपी समपाल अंतिल ने एफआईआर के आदेश दिए हैं।

ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के गांव रतुपुरा निवासी मोनिस अली ने एसएसपी को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने उसे बताया कि बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र निवासी उसका भांजा सऊदी अरब में नौकरी लगवाने का काम करता है। उसने मोनिस अली से कहा कि तुम भी बेरोजगार हो कहो तो तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे। इसके बाद 20 मई 2024 को आरोपिताें ने अपने भांजे और उसके साथी को अपने घर बुलाया और उससे बातचीत कराई। उसने 62 हजार रुपये मासिक वेतन की नौकरी दिलाने की बात कही। तय हुआ कि 2.60 लाख रुपये देने पर वह मोनिस अली को सऊदी अरब भेज देगा। वहां भिजवाने के लिए वीजा भी वही देगा।

पीड़ित के अनुसार विश्वास करके उसने 20 मई 2024 से 16 जुलाई 2024 के बीच कुल 2 लाख 60 हजार रुपये दे दिए। जिसमें 1.55 लाख ऑनलाइन और 1.05 लाख रुपये नकद दिए। रकम लेने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को एक पासपोर्ट दिया। पीड़ित के अनुसार जब वह पासपोर्ट और वीजा लेकर नई दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा और दिखाया तो पता चला कि वह फर्जी है। आरोप लगाया कि उसके गांव के व्यक्ति ने अपने भांजे और उसके साथी के साथ मिलकर धोखाधड़ी कर 2.60 लाख रुपये हड़प लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र, पासपोर्ट और वीजा थमा दिया।

क्षेत्राधिकारी ठाकुरद्वारा आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में एसएसपी के आदेश के बाद सोमवार को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल