home page

रक्सौल में नशीली कफ सिरप के साथ एक ड्रग्स कारोबारी गिरफ्तार

 | 
रक्सौल में नशीली कफ सिरप के साथ एक ड्रग्स कारोबारी गिरफ्तार
रक्सौल में नशीली कफ सिरप के साथ एक ड्रग्स कारोबारी गिरफ्तार


पूर्वी चंपारण,10 जून(हि.स.)। जिले में रक्सौल शहर के हरैया ओपी पुलिस ने नशीली कफ सिरप की खेप के साथ एक ड्रग्स कारोबारी को गिरफ्तार किया है।

इसकी पुष्टि करते हुए हरैया ओपी प्रभारी अनुज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नशीली कफ सिरप की डिलिवरी होने वाली है। जिसके बाद परेउवा फाटक के समीप सघन गश्ती शुरू किया गया। इसी दौरान बाजार के तरफ से आ रहे एक मोटरसाइकिल की जांच की गई तो करीब चार कार्टून में 360 पीस नशीली कफ सिरप पाया गया। जिसके बाद उक्त ड्रग्स कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़ा गया कारोबारी की पहचान रक्सौल के मौजे निवासी दुर्गा साह के पुत्र रोहित कुमार के रूप में हुई है। जिसके विरूद्ध एनडीपीएस का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेजा गया है। उल्लेखनीय है,कि भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में नशा का कारोबार बढने की सूचना पर एसपी कांतेश कुमार मिश्र के निर्देश पर लगातार मादक पदार्थ की छापेमारी की जा रही है।यहां बता दे कि भारत-नेपाल का सीमावर्ती क्षेत्र विशेषकर रक्सौल में नशा का कारोबार बढने से लगातार युवा वर्ग नशीली दवा का शिकार बन रहे है।

नेपाल से बड़ी संख्या में युवा वर्ग नशे का सेवन करने रक्सौल आते है। जिससे नशे का कारोबार खूब फल फूल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/आनंद प्रकाश

/गोविन्द