home page

अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम : बुजुर्ग ने बहू और उसकी मां की हत्या करने का आरोप

 | 
अंधविश्वास का खौफनाक अंजाम : बुजुर्ग ने बहू और उसकी मां की हत्या करने का आरोप


नादिया, 19 जनवरी (हि. स.)। जिले के रानाघाट के हबीबपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत आशुतोषपुर गांव में सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति पर अपनी पुत्रवधू और उसकी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने मौके से दोनों महिलाओं के शव बरामद कर लिए हैं और आरोपित को हिरासत में ले लिया है। साथ ही रक्तरंजित एक कुल्हाड़ी भी जब्त की गई है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपित का नाम अनंत विश्वास है, जिसकी उम्र लगभग 75 वर्ष है। कुछ दिन पहले ही उसकी पत्नी का निधन हुआ था। पत्नी की पारलौकिक क्रिया में शामिल होने के लिए अनंत के बेटे पतितपावन विश्वास की सास, स्वप्ना मंडल, उसके घर आई थीं।

आरोप है कि अनंत विश्वास अपनी पत्नी की मौत के लिए अपनी पुत्रवधू शिल्पा (24) और उसकी मां स्वप्ना मंडल (56) को जिम्मेदार ठहराता था। उसे संदेह था कि पुत्रवधू ने अपनी मां की मदद से तंत्र-मंत्र या काला जादू कर उसकी संपत्ति हड़पने की साजिश रची है और इसी वजह से उसकी पत्नी की मौत हुई है।

सोमवार सुबह अनंत का बेटा पतितपावन बाजार में फूल बेचने गया हुआ था। उस समय उसकी पत्नी और सास घर में सो रही थीं। आरोप है कि इसी दौरान अनंत ने लकड़ी काटने के लिए रखी कुल्हाड़ी उठाई और दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

जब पतितपावन घर लौटा तो उसने अपनी पत्नी और सास के शव घर में पड़े देखे और चीख-पुकार मचाने लगा। उसने अपने पिता से सवाल किया तो आरोप है कि अनंत ने बेहद ठंडे स्वर में जवाब दिया कि तेरे रास्ते के कांटों को हटा दिया है।

पुत्र की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। रानाघाट थाने की पुलिस ने घटनास्थल से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों और पंचायत सदस्य का कहना है कि संपत्ति विवाद और अंधविश्वास के चलते इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया गया है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय