मुरादाबाद साइबर सेल ने अपराधी को दबोचा
मुरादाबाद, 05 दिसम्बर (हि.स.)।जिले की थाना क्राइम सेल ने शुक्रवार को भोले-भाले लोगों के म्यूच्यूअल फंड, बैंक खाते खुलवाकर, साइबर धोखाधड़ी कर पैसा मंगवाकर एटीएम से निकालने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त दो मोबइल फोन, दो अदद एटीएम कार्ड, दो सिम कार्ड बरामद हुए। आरोपित को देर शाम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उस जिला करागर भेज दिया गया।
थाना साइबर क्राइम प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11 बजे थाना मझोला क्षेत्र स्थित महाकालेश्वर धाम मंदिर नया मुरादाबाद के पास एक संदिग्ध व्यक्ति के खड़े होने की सूचना मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित की पहचान थाना मैनाठेर क्षेत्र के ग्राम बरेठा खिजरपुर निवासी जाहिद हुसैन के रुप में हुई।
अभियुक्त जाहिद हुसैन ने पूछने पर बताया कि ओरंगजेब पुत्र इश्तेकार निवासी मंसूरपुरी माफी थाना असमौली सम्भल हाल निवासी ख्वाजा कालोनी पाकबड़ा मुरादाबाद में रहता है। ओरंगजेब करीब एक वर्ष पहले मुझे अपने साथ दुबई लेकर गया था। वहां पर उसने मुझे उवैस निवासी गुरेर थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद से मिलवाया। उवैस ने ही हमे साइबर ठगी का काम सिखाया तब से मैं और ओरंगजेब मिलकर म्यूल खातों में साइबर ठगी का पैसा डलवाते हैं तथा उस पैसे को एटीएम से निकालकर आपस में बांट लेते हैं। हम करीब 01 वर्ष से यह काम कर रहे हैं। जो एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम से हैं, दूसरों के नाम से म्यूल खाते खुलवाते है। बरामद सिम भी फर्जी तरीके से लिए गए है। वही, जो मोबाइल बरामद हुए हैं, इनको साइबर ठगी में इस्तेमाल करते है।
प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई हैं।------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

