संशोधित: ट्रक चालक का लावारिस अवस्था में मिला शव

 | 
संशोधित: ट्रक चालक का लावारिस अवस्था में मिला शव


नवादा, 28 मार्च (हि .स.)। पटना-रांची रोड एनएच 20 पर नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी मोड़ से पहले पावर ग्रिड जाने वाले रास्ते में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव को देखा।इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसडीपीओ गुलशन कुमार और थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और माैके से कई साक्ष्य इकट्ठा कर अपने साथ जांच के लिए ले गई है। मृतक झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के जोगीडीह गांव निवासी 50 वर्षीय सुरेंद्र पंडित है। पुलिस ने पूरी जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है।घटना की जानकारी मृतक के परिजन को दी गयी है।

मृतक के पुत्र गोविंद पंडित ने बताया कि पिताजी ने रात 2 बजे फोन पर मुझसे 5 हजार रुपये मांगा था और कहा था कि बहुत जरूरी है। उनकी आवाज सुनकर मैं घबरा गया था। फोन कुछ देर में कट गया, जब मैं दोबारा संपर्क करने लगा तो मोबाइल उनका स्विच ऑफ बताने लगा।

पुत्र ने बताया कि उनका अपना गाड़ी है और वह गुरुवार को कोडरमा के बांझेडीह प्लांट से ईंट बनने वाले डस्ट काे लोड करके पटना के दनियांमा अनलोडिंग करने के लिए जा रहे थे। घटनास्थल पर एसआई इंद्रदेव राम, एफएसएल टीम के जूनियर साइंटिस्ट रंजीत कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन